नारायणपुर में 1221 और ओरछा विकासखंड में 1030 मिलीमीटर वर्षा
नारायणपुर- कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 26 अगस्त 2020 तक 1125 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। नारायणपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटों में 3 मिलीमीटर और ओरछा विकासखंड में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 1221 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 1030 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।