धमतरी- इस बार स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के आगमन के बाद ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र गान होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और अंत में जिले से सम्मानित होने वाले कोरोना वॉरियर्स के नामों की सूची पढ़ी जाएगी। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।
स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आज आयोजित मुख्य समारोह के अंतिम अभ्यास में कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख समारोह स्थल में एहतियात के तौर पर कुछ मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी करने कहा है। इसके अलावा सभी कुर्सियों के बीच दूरी बनाए रख उन्हें सेनिटाइज करने के निर्देश भी दिए। अन्तिम अभ्यास के दौरान कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के समरोह संबंधी सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए सभी को अपनी जिम्मेदारी गंभीरतापूर्वक निभाने पर बल दिया। आज इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बी. पी. राजभानु सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे