मुंगेली- कलेक्टर श्री पी. एस. के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में चल रहे शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था का लगातार अवलोकन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था का अवलोकन करने जिले के ग्राम जरहागांव पहुॅचे और वहां कोविड-19 के संबंध में  सुझाये गये मानदण्डों का पालन करते हुवे साधन विहीन छात्र-छात्राओं की मदद कर उनकी सतत सीखने की प्रक्रिया को रुकने न दे,बच्चो की और स्वयं की मानसिक दबाव को कम करने की समझाईश दी और शासन द्वारा सुझाये गये नवाचार जैसे लाउड स्पीकर,मोहल्ला क्लास ,बुलटू के बोल, जैसे पढ़ाई हेतु अपनाये जा रहे प्रयासों में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभगिता निभाने का आग्रह किया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों की बैठक ली । बैठक में उन्होने विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले शिक्षको को बधाई दी । बैठक में उन्होने प्राचार्य को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12  बजे तक भौतिक दूरी और मास्क का उपयोग करते हुवे कार्यालय खोलने, पाठ्य पुस्तको का वितरण एवं प्रवेश का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला डी.एम.सी. श्री व्ही. पी. सिंह ने वर्तमान परिस्थिति को जनता के बीच अपना स्वाभिमान एवं सम्मान स्थापित करने के लिए सुनहरा अवसर बताया है। बैठक को पढाई तुँहर दुवार को संचालित करने वाले जिला नोडल अधिकारी श्री पी. सी. दिव्य ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

269 replies on “जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था का अवलोकन”