अम्बिकापुर – अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर श्री अजय त्रिपाठी के द्वारा नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में घोषित कंटेन्मेंट जोन हेतु कंट्रोल रूम में 24 x 7 ड्यूटी के लिए प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी नियुक्तकर दिया गया है। कंट्रोल रूम कंपोजिट जिला कार्यालय में संचालित होगी जिसका दूरभाष नंबर 07774222722 एवं 9340267340 है। जारी आदेशानुसार जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री एस के तिर्की एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री डी.पी. नागेश को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्री आर के सिंह तथा सहायक श्री आशुतोष तिवारी एवं श्री अनुज कुमार सिंह, द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिए प्रभारी अधिकारी उप अभियंता श्री सौरव पांडेय तथा सहायक श्री यशवंत कुमार खूंटे एवं श्री रत्नाकर तिरोले तृतीय पाली अपरान्ह रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक सम दिवस के लिए प्रभारी अधिकारी उप अभियंता श्री देव सिंह तथा सहायक श्री उमेश शुक्ला एवं श्री गंगा सिंह तथा विषम दिवस के लिए प्रभारी अधिकारी उप अभियंता श्री एम के जैन तथा सहायक श्री सलीम एवं श्री धर्मेंद्र पैंकरा की ड्यूटी लगाई गई है।