रायपुर – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के बयान से आज प्रदेश के लोग सकते में आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की 10 प्रतिशत आबादी यानि 30 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। उन्होंने यह बात रायपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से कोरोना पर किए गए एक रिसर्च के आधार पर कही।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में संक्रमित होने वाली आबादी की तुलना में स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधनों की संख्या कम है, यह कमीं तभी सामने आएगी जब एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग सामने आएंगे। इससे बचाव के लिए मंत्री सिंहदेव ने आईसीएमआर की गाइड लाइन मानने की अपील नागरिकों से की है। उन्होंने कहा कि रिसर्च के अनुसार प्रदेश में 60 हजार लोगों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी। वहीं इस महामारी से कम से कम 6 हजार लोगों की मौत होगी।

sources

3 replies on “स्वास्थ्य मंत्री के बयान से सकते में प्रदेश, 30 लाख लोग होंगे कोरोना से प्रभावित”