रायपुर – देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार 536 हो चुकी है। रविवार को देशभर में रिकॉर्ड 7 हजार 111 संक्रमित मिले। उधर, महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3041 नए मरीज सामने आए।
वहीं छत्तीसगढ़ में अब में एक्टिव मरीजों की संख्या 185 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने संशोधित आंकड़ों के साथ रविवार को जो मेडिकल बुलेटिन जारी है, उसके मुताबिक कवर्धा जिले में रविवार को मरीज नहीं मिले हैं। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर ने 24 मई की शाम 5 बजे तक की स्थिति मेडिकल बुलेटिन जारी की थी। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में अब तक 52,878 संभावितों की सैम्पलिंग की गई है। इनमें 49,996 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 2631 की जांच हो रही है।

sources

3 replies on “कोरोना : देश में 24 घंटे में 7111 केस, छग में एक्टिव मामले 185”