तीव्र गति से कराएं : महापौर व विधायक

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर ढेबर, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने बुधवार को निगम आयुक्त सौरभ कुमार, निगम जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, निगम वित्त विभाग अध्यक्ष समीर अख्तर, जोन 9 के जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार, मुख्य अभियंता जल आरके चौबे, कार्यपालन अभियंता जल बद्री चंद्राकर और जोन 7 के जोन कमिश्नर विनोद पांडेय सहित संबंधित अधिकारियों के साथ गुढिय़ारी की ओर जाने वाली 500 एमएम व्यास आकार की विगत दिवस क्षतिग्रस्त हुई डीआई पाईप लाईन का संबंधित स्थल रामनगर रेल्वे क्रासिंग के पास पहुंचकर वहां जारी सुधार कार्य का अवलोकन किया।
महापौर ढेबर और पश्चिम विधायक उपाध्याय ने निगम के संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुई 500 एमएम व्यास वाली डीआई पाईप लाईन का सुधार कार्य दिन रात विशेष गैंग निरंतर लगाकर अत्यंत तेज गति से सतत मॉनिटरिंग कर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के स्पष्ट निर्देश दिए। महापौर एजाज ढेबर, पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने अधिकारियों को अतिशीघ्र पाईप लाईन सुधार कार्य पूर्ण कर नागरिकों के लिए संबंधित गुढिय़ारी तिलक नगर जलागार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह सामान्य रूप से बहाल करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। महापौर और विधायक को निगम के मुख्य अभियंता चौबे, कार्यपालन अभियंता जल चंद्राकर ने बताया कि वास्तव में सेतू निर्माण संभाग लोकनिर्माण विभाग रायपुर कार्यालय के अंतर्गत निर्माणाधीन रेल्वे अंडर पास का निर्माण कार्य होने के दौरान रायपुर नगर निगम की मुख्य जल पंपिंग मेन 500 एमएम व्यास, जो कि तिलक नगर गुढियारी जलागार को पंपिंग से भरती है के निर्माणाधीन रेल्वे अंडर पास के ट्रेंच में लैण्ड स्लाइड होने से ज्वाईंट से खुलकर सेतू निर्माण संभाग द्वारा बनाए जा रहे रेल्वे अंडर पास के टेऊंच में गिर गई है। इस आकस्मिक घटना के चलते न केवल संबंधित कार्य स्थल पर पानी पूरी तरह भर गया है, बल्कि पंपिंग मेन में बे्रकडाउन होने के कारण से गुढिय़ारी तिलक नगर की जल टंकी का भरना बंद हो गया है।
इस आकस्मिक कारण के चलते संबंधित क्षेत्र गुढियारी रामनगर, कलिंग नगर, शुक्रवारी बाजार, गोकूलनगर, भरत नगर, गोपाल नगर, सुदामा नगर, भवानी नगर आदि संबंधित क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत वर्तमान में पैदा हो गई है। इसके चलते वर्तमान में नगर निगम रायपुर के जलविभाग द्वारा संबंधित प्रभावित क्षेत्र में पेयजल टैंकरों से नागरिकों को जलप्रदाय कार्य किया जा रहा है। महापौर ढेबर व पश्चिम विधायक उपाध्याय ने क्षतिग्रस्त पाईप लाईन के तत्काल गुणवत्ता युक्त सुधार का कार्य अतिशीघ्र करवाने को वर्तमान में सर्वोच्च प्राथमिकता जनहितार्थ देने के निर्देश स्थल पर संबंधित निगम अधिकारियों को दिए है।

sources