राजनांदगांव – राजनांदगांव देश का भी पहला ऐसा जिला हो गया है। जहां के कलेक्टर ही होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। मिली खबरों के अनुसार राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौर्य संभवत देश के पहले कलेक्टर हैं, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन होना पड़ा है। मिनी जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित निकला। इसके कारण ड्राइवर को इलाज के लिए भेजा गया ।वहीं डिप्टी कलेक्टर क्वॉरेंटाइन हो गए। उक्त डिप्टी कलेक्टर और ड्राइवर का राजनांदगांव के कलेक्ट्रेट में आना-जाना बना रहता था। तथा क्वॉरेंटाइन हुए डिप्टी कलेक्टर भी राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौर्य के साथ प्राय: मिलते रहते थे। इसे देखते हुए बतौर सावधानी राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौर्य ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है।

sources

53 replies on “राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौर्य हुए होम क्वॉरेंटाइन”