विश्व में 99 हजार मामले आए, छत्तीसगढ़ में 10

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है। ताजा आंकड़ों में बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान ही कोराना पॉजीटिव के करीब 99 हजार से ज्यादा मामले पूरे विश्व में सामने आए हैं, वहीं देश में मरीजों की तादाद 85940 पहुंच चुकी है। इस बीमारी के कारण अब तक 2752 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 10 एक्टिव केस हैं।
इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए. वहीं, इस अवधि के दौरान 103 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल तादाद 85940 और मृतकों की संख्या 2752 पहुंच गई है। अब तक कोरोना के 30152 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 53035 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में 10 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जो नए मरीज मिले हैं, उनमें जांजगीर के 5 और कोरिया का एक मरीज हैं। एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने इसकी पुष्टि की है। संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल लाया गया। इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गई है, जबकि 56 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

sources