आकर्षक एवं अनूठी राखियां : राजधानी के मॉल और इन्द्रावती भवन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बिहान समूह की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित आकर्षक राखियां बनाई जा रही है । धमतरी जिले के ग्राम छाती स्थित मल्टी यूटिलिटी सेंटर में बांस, गोबर और बीज से बनी आकर्षक राखियां धमतरी जिले के बाद अब रायपुर स्थित बिहान बाजार शॉप में भी बिक्री के लिए रखी गई हैं।


     जिला पंचायत धमतरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने बताया कि जिले में बिहान की 20 समूह की 165 महिलाओं द्वारा यहां आकर्षक राखियां तैयार की जा रही हैं। जिले में अब तक 15 हजार राखियां तैयार हो चुकी हैं । इनमें से 7,705 राखियों की बिक्री भी हो गईं है। राखी बिक्री से समूह की महिलाओं को पांच लाख 26 हजार 840 रूपए मिली है। महिलाओं ने अब इन राखियों को राजधानी रायपुर के बिहान बाजार शॉप, मैग्नेटो मॉल एवं बिहान बाजार कैंटीन प्रथम तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में 16 जुलाई से बिक्री के लिए रखा गया है।