President Mr. Kovind on two-day stay in Chhattisgarh

रायपुर – राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके, छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल भी छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणी बोरा ने छत्तीसगढ़ भवन में राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग उपस्थित थे।

    उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्री कोविंद भारतीय वायुसेना की तीन हेलीकाप्टर के काफिले के साथ आज 01 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे हुए हैं। राष्ट्रपति श्री कोविंद कल 2 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोनी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात राष्ट्रपति श्री कोविंद स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।