रायपुर-  कांकेर जिले के वनमण्डल पूर्व भानुप्रतापपुर जिला यूनियन वनोपज सहकारी समिति के 16 हजार 438 तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में 06 करोड़ 95 लाख 18 हजार 444 रूपए की राशि सीधे जमा किया गया है। गौरतलब है कि तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन-2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि के वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है।

वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि संग्रहण वर्ष 2018 में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जिला यूनियन सहकारी समिति पूर्व भानुप्रतापपुर के अंतर्गत 16 समितियों के 16 हजार 438 तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में सीधे 06 करोड़ 95 लाख 18 हजार 444 रूपए की राशि जमा किया गया है। इनमें से आसुलखार समिति के 1257 संग्राहकों को 42 लाख 34 हजार 787 रूपए, भैसासुर समिति के 453 संग्राहकों को 44 लाख 10 हजार 706 रूपए, भानुप्रतापपुर के 1364 संग्राहकों को 64 लाख 41 हजार 827 रूपए, चवेला के 1375 संग्राहकों को 85 लाख 12 हजार 888 रूपए, दमकसा के 1201 संग्राहकों को 42 लाख 59 हजार 499 रूपए, हाटकोंदल के 1638 संग्राहकों को 28 लाख 74 हजार 965 रूपए, कच्चे के 1577 संग्राहकों को 74 लाख 86 हजार 88 रूपए, कलेपरस के 685 संग्राहकों को 38 लाख 27 हजार 897 रूपए, कराकी के 279 संग्राहकों को 17 लाख 57 हजार 373 रूपए, कोदापाखा के 515 संग्राहकों को 27 लाख 49 हजार 353 रूपए, मेड़ों के 560 संग्राहकों को 38 लाख 95 हजार 958 रूपए, उसेली के 1758 संग्राहकों को 58 लाख 40 हजार 297 रूपए, भीरागांव के 1470 संग्राहकों को 71 लाख 16 हजार 36 रूपए, पोण्डगांव के 1052 संग्राहकों को 22 लाख 61 हजार 281 रूपए, कोण्डरूंज के 228 संग्राहकों को एक लाख 41 हजार 470 रूपए और पेड़ावारी के 1026 संग्राहकों को 37 लाख 08 हजार 18 रूपए का प्रोत्साहन राशि भुगतान किया गया है। 

One reply on “​​​​​​​भानुप्रतापपुर वनमण्डल के 16,438 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 6.95 करोड़ रूपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान”