00 रेलवे या हवाई यात्रियों को शासन के निर्देशों का करना होगा पालन
रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रेलवे या हवाई जहाज से यात्रा कर रायपुर आने वाले यात्रियों के संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन अनुसार कार्यवाही किया जाना है।इसके लिए प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर रायपुर में फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, एयरपोर्ट से क्वारेंटिंन केंद्र ले जाते समय तथा क्वारेंटाइन केन्द्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं सहायक नोडल अधिकारी तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण रहेंगे ।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर में सुविधा केंद्र, हेल्थ डेस्क तथा आइसोलेशन किओस्क स्थापित करना, सभी यात्रियों के हैण्ड-बैगेज और चेक-इन बैगेज पर कीटाणुनाशक घोल का छिडकाव करने के लिए नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिक निगम,रायपुर तथा सहायक नोडल अधिकारी पुलक भट्टाचार्य, अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम रायपुर रहेंगे ।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर में हेल्थ डेस्क तथा आइसोलेशन किओस्क स्थापित करना,जांच हेतु सैंपल कलेक्ट करना, होम क्वारेंटाइन की दशा में स्टीकर चस्पा कराना तथा क्वारेंटाइन केन्द्रों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर और सहायक नोडल अधिकारी, मनीष मजरवार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर रहेंगे।
शासकीय क्वारेंटिंन केन्द्रों की स्थापना, सतत निगरानी एवं अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर एवं सहायक नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर रहेंगे।
इसी तरह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर से आइसोलेशन अथवा क्वारेंटाइन केंद्रो तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए शैलाभ साहू क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर एवं सहायक नोडल अधिकारी योगेश्वरी वर्मा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर रहेंगे।
उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए विनीत नंदनवार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर रहेंगे।

sources

One reply on “गाइड लाइन का पालन कराने नोडल अधिकारियों की हुई नियुक्त”