Mayor directed to take action on complaints of dirty water
Mayor directed to take action on complaints of dirty water
त्वरित कार्यवाही करने फिल्टर प्लांट ईई, संबंधित जोन ईई, संबंधित जोन जलअभियंता की समिति बनायी गयी

रायपुर – आज संध्या नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन के सभा कक्ष में महापौर श्री एजाज ढेबर ने आयुक्त श्री सौरभ कुमार, जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग सहित एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद श्री आकाश दीप, अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंता जल श्री बद्री चंद्राकर, अमृत मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री यूके राठिया, जोनों के जल अभियंताओं की उपस्थिति में आवश्यक बैठक ली एवं रायपुर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में गंदा, मटमैला पानी नलों के माध्यम से घरों में मिलने की जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर विचार विमर्श के दौरान चिंता व्यक्त की गई।

रायपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डो के रहवासियों के घरों में निगम के नलों से मटमैला पानी आने की जनशिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने निगम आयुक्त श्री कुमार ने फिल्टर प्लांट एवं जलविभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बद्री चंद्राकर, सहायक अभियंता श्री नरसिंह फरेन्द्र जनशिकायत वाले संबंधित क्षेत्र के संबंधित जोन के संबंधित कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, जलविभाग उपअभियंता को सम्मिलित कर निगम की ओर से समिति तत्काल बनाने के आवश्यक निर्देश बैठक में ही दिये एवं आयुक्त ने मटमैला पानी आने से संबंधित समस्त जनशिकायतों को त्वरित रूप से गंभीरता से लेकर नागरिको को स्वच्छ जलप्रदाय आपूर्ति किया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने जोन स्तर पर त्वरित कार्यवाही संबंधित जनशिकायत वाले क्षेत्र में किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।