Mawali Madai Narayanpur

नारायणपुर – ऐतिहासिक मावली मड़ई 19 फरवरी से करीब एक सप्ताह 23 फरवरी तक नारायणपुर जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस मड़ई में आदिवासी लोक कला-संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। ऐतिहासिक मावली मड़ई की ख्याती देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई है। किवदंतियों के अनुसार यह मड़ई आज से लगभग 800 वर्ष पूर्व से भी अधिक समय से आयोजित हो रहा है।

    जिला प्रशासन द्वारा मां मावली मड़ई मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मड़ई मेले के दौरान प्रति दिन मेले में आए हुए लोगों के लिए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्थानीय लोक नर्तक दलों की शानदार प्रस्तुति देंगे। मेलें में जनसम्पर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा आदिमजाति, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, बांस शिल्प, कौशल विकास आदि विभागों की योजनाओं पर आधारित लगायी जाएगी।