व्यवस्थाओं पर जताई प्रसन्नता….

रायपुर – रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी ने आज रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव यात्रियों के लिए आवश्यक मापदंडों के अनुरूप की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 1 जून 2020 से शुरू की जा रही यात्री ट्रेन सुविधा का अवलोकन किया। यात्रियों की शहर से स्टेशन पर आवाजाही आने एवं जाने की प्रक्रिया को देखा, यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्लेटफार्म पर बैठने के लिए अतिरिक्त चेयर लगाई गई हैं।

यात्रियों के लिए स्टेशन में प्रवेश के लिए एंट्री गेट नंबर 2 एवं एग्जिट के लिए गेट नंबर 01 रखा गया है। सुनील सोनी ने रायपुर स्टेशन पर की गई व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की एवं यात्रियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए रेलवे परिक्षेत्र में प्रवेश करने, यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। रायपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा, स्टेशन डायरेक्टर बी.वी.टी राव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

sources