रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देश जनशिकायते सही मिलने पर जोन 5 कमिश्नर श्री अरूण कुमार धु्रव के नेतृत्व व जोन सहायक अभियंता श्री आर एन पटेल, जोन उपअभियंता नगर निवेश श्री सैय्यद जोहेब सहित संबंधितों की उपस्थिति में निगम जोन 5 के माघव राव सपे्र वार्ड के रायपुरा इंद्रप्रस्थ फेस 2 योजना क्षेत्र के समीप निजी भूमियों में विभिन्न स्थानों पर व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियान चलाकर स्थल पर कारगर रोक लगायी गयी।

जोन 5 कमिश्नर श्री धु्रव ने बताया कि रायपुर इंद्रप्रस्थ फेस 2 के समीप विभिन्न व्यक्तियों द्वारा लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में निजी भूमियों पर अवैध प्लाटिंग करने की जनशिकायते निरीक्षण के दौरान स्थल पर सही मिली। अज्ञात लोगो ने कही एक एकड कही 3 एकड इस प्रकार भिन्न स्थानों में लगभग 10 एकड निजी भूमि पर अवैध मुरम रोड बनाकर अवैध प्लाटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया था। स्थल पर तत्काल विभिन्न स्थानों में निर्मित अवैध मुरम रोड को थ्रीडी लगाकर काटा गया। उक्त निजी भूमियों के वास्तविक भूमि स्वामियों की जानकारी शीघ्र निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग को देने जोन कमिश्नर ने तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। जानकारी आते ही जोन 5 नगर निवेश विभाग द्वारा वास्तविक भूस्वामियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही करने दर्ज करवायी जायेगी।