रायपुर- वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस छापामार कार्रवाई में इंदागांव वन परिक्षेत्र के ग्राम बुद्धुपारा ग्राम मुड़ागांव तथा ग्राम मुड़गेलमाल में तीन व्यक्तियों के घर की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान वनमंडलाधिकारी गरियाबंद श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा 2 लाख 58 हजार रूपए की कीमत के 408 नग सागौन के अवैध चिरान जप्त किए गए।

    इनमें ग्राम बुद्धुपारा निवासी श्री मिलाप साहू के घर से एक लाख 88 हजार रूपए की कीमत के 386 नग सागौन के चिरान, बल्ली एवं बीट तथा 8 नग नीम लकड़ी के चिरान जप्त किए गए है। इसी तरह ग्राम मुड़ागांव चौक निवास श्री मोहनलाल के घर से तलाशी में प्राप्त 41 हजार रूपए मूल्य के 12 नग सागौन के अवैध चिरान की जप्ती की कार्रवाई की गई। इसके अलावा ग्राम मुड़गेलमाल निवासी श्री पदलोचन के घर से 29 हजार रूपए मूल्य के 10 नग सागौन के अवैध चिरान की जप्ती की गई है। इन अपराधियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

2 replies on “वन विभाग की छापामार कार्रवाई: ढाई लाख रूपए की कीमत के 408 नग सागौन के अवैध चिरान जप्त”