1.21 करोड़ रूपए मंजूर : ग्रामीणों ने राज्य सरकार के प्रति किया अभार व्यक्त

रायपुर – नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल पर रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के अंर्तगत तीन गांवों में आर्वधन जल प्रदाय योजना के लिए एक करोड़ 21 लाख 6 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय के आदेश इन्द्रावती भवन स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वार जारी कर दिए गए है। आरंग विकासखण्ड के ग्राम चिखली में आर्वधन जल प्रदाय योजना के लिए 34 लाख 64 हजार रूपए, रानीसागर में 37 लाख 6 हजार रूपए और डिघारी में 49 लाख 36 हजार रूपए आर्वधन जल प्रदाय योजना के लिए मंजूरी मिली है। ग्रामीणों ने जल आर्वधन योजना के लिए स्वीकृति मिलने पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति अभार व्यक्त किया है।

2 replies on “आरंग विकासखण्ड के तीन गांवों में आर्वधन जल प्रदाय योजना के लिए”