धमतरी (वीएनएस)। जिले में छात्र एवं शिक्षकों के हित में कार्य कर रहे विभिन्न कर्मचारी संगठनों की विशेष बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में अधिकारियों ने यूनिसेफ द्वारा चलाये जा रहे सीख कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा उपस्थित संघ पदाधिकारियों से की। उन्होंने बताया कि इस समय पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहा है। हर भारतवासी इस संकट की घड़ी में अपना योगदान दे रहा है। इस समय सभी नागरिकों सहित विद्यालयीन बच्चे भी लोकडाउन के चलते अपने घरों में मजबूरी में छुट्टियां बिता रहे हैं। बच्चे विद्यालय से दूर हैं। उनके बाल मन में कोई विपरीत प्रभाव न पड़े इस उद्देश्य से यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे सीख कार्यक्रम से बच्चों के साथ उनके पालकों को जोड़कर शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने की अपील की गई। इस समय जिले के कुरूद विकासखंड में संचालित सीख कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद दिनेश साहू एवं सचिव असोक साहू ने दी। सफलतापूर्वक संचालित इस कार्यक्रम की अधिकारियों ने प्रसंशा की। इस अवधि में प्रयास, एकलव्य, पीपीटी, पीएटी, पीईटी, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का व्हाटसअप ग्रुप बनाकर बच्चों को मार्गदर्शन देने का सुझाव कर्मचारी संगठनों ने दिया।

sources