00 लाश के पास दो शावकों की फुट प्रिंट भी मिले
00 शावकों की जान खतरे में
कवर्धा – सहसपुर लोहारा क्षेत्र में तेंदुए की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है मृतक तेंदुए के शव को 3 दिन पहले की बताई जा रही है। तेंदुए की मौत बांध में डूबने की वजह से या संक्रमण की वजह हुई यहां सवाल बना हुआ है। वहीं पशु चिकित्सको का कहना है की तेंदुआ संक्रमण की वजह से मर गया।


जानकारी के मुताबिक कर्रानाला बांध के पास तेंदुआ का शव बरामद किया गया है तेंदुए के शरीर में कुछ गहरे चोट के निशान भी है हाला की महामारी के दौरान वन्य जीव की संक्रमण से मौत हो जाना चिंता का विषय है वेटनरी डॉक्टरों ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद संक्रमण से मौत होने की वजह बताई है।
जिस बांध से तेंदुए के शव को बरामद किया गया वहां पानी की गहराई महज 2 फीट है ऐसे में तेंदुए का बांध में डूब जाना भी संशय का विषय बना हुआ है।
लोहारा रेंजर संजय रतुलिया ने बताया कि विसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा पोस्टमार्टम के बाद शव को डिपो में जलाया गया है डॉक्टर मौत के कारण किसी संक्रमण से होने की बात कह रहे हैं यह संक्रमण वन्य जीव को होने वाला संक्रमण है।

sources