Computer image of a coronavirus

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच खबर है कि शनिवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाय़ी है।
जाकारी के अनुसार, सी.एम भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र ये बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री निवासी में ये बैठक चार बजे से जिसमे कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के लिए चर्चा होगी।
अनुमान है कि बैठक में प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया जा सकता है। राज्य सरकार ने अपने स्तर से इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। खासकर राजधानी रायपुर में पिछले एक महीने से कोरोना की जो रफ्तार हुई है, जो कम नहीं हो रही है। शुक्रवार रात तो छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कुल 242 मरीज मिले थे, जिसमें से 127 मरीज केवल राजधानी रायपुर से थे।

sources