रायपुर – कोरोना संकट के बीच नौजवानों को घर में रहने के बजाय पिकनिक मनाने की सूझ रही है. कोरोना वायरस से तो इन्हें कोई खतरा नहीं हुआ।

लेकिन इनके लिए एक कहावत सटीक बैठ रही है कि ‘दुश्मन न करे, दोस्त ने जो काम किया है’. इसे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि हम कहना क्या चाह रहे हैं।
दरअसल आमानाका थाना इलाके में गुरुवार देर शाम उस वक्त चाकूबाजी की वारदात हुई, जब 6 जिगरी दोस्त खारुन नदी में पिकनिक मनाने गए थे। नदी में मछली पकड़कर सब्जी बनाया गया. जब बारी आई खाने की, तो सागर रात्रे ने अपने दोस्तों को नहाकर आने के बाद ही खाना देने की बात कही। यही बात दूसरे दोस्त संतोष साहू को नागवार गुजर गई. फिर क्या था, उसने पास में ही रखे चाकू से सागर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है।

sources