रायपुर- पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर द्वारा तकनीशियनों के 19 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा परिणामों की प्रावीण्यता के आधार पर विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं – ओ.टी. तकनीशियन – नरेन्द्र सिंह मरकाम, जितेन्द्र कुमार. ओ.टी. सहायक – रोजलीन कुजूर. हीमोडायलिसिस तकनीशियन – सीताराम साहू. डायलिसिस तकनीशियन – देवनारायण साहू. ई.सी.जी. तकनीशियन – भारतभूषण मंडल, कामता प्रसाद उइके. आई.सी.यू. तकनीशियन – खेमसिंह मांडे. कैथ तकनीशियन – नवीन कुमार ठाकुर. कैथ सहायक – जितेन्द्र कुमार. लैब तकनीशियन – तेजस्वनी कंवर. लैब सहायक – जीत कुमार साहू. लैब सुपरवाइजर – एमन कुमार. तकनीकी सहायक – नीलांबर प्रजापति, विनय कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार, सुनीला ठाकुर, उमाशंकर, गिरिराज सिंह.

रायपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा इन सभी तकनीशियनों की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की गई है। कार्यभार ग्रहण करने के 15 दिनों के भीतर निवास स्थान से संबंधित थाना द्वारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश जारी होने के 15 दिनों के अंदर जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी शासकीय सेवा के लिए उपयुक्त स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र के साथ कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है।

423 replies on “रायपुर मेडिकल कॉलेज में 19 तकनीशियनों की नियुक्ति”