रायपुर/महाराष्ट्र – देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के कारण देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। अब पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा दो हजार के पार हो गया है।


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2682 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण अब तक 62,228 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 33,124 है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। महाराष्ट्र में 8381 और कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में 26,997 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

sources

140 replies on “महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2682 कोरोना संक्रमित, मौत का आंकड़ा 2 हजार के पार”