179 people checked at Covid 19 investigation camp in Kota by Corporation Zone 7

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के जोन 7 द्वारा जोन के तहत मोती नगर कोटा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु जनस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की समाज हित में कारगर रोकथाम करने हेतु शिविर लगाया गया । जिसमें 179 लोगो ने पहुंचकर शासन के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको से कोविड 19 संबंधी जांच करवायी। चिकित्सको नेे लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण करने सहित सामान्य रूप से स्वस्थ रहने, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य नियम का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करने सहित सामान्य स्वास्थ्य नियमों को जीवन में दैनिक रूप से स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से मानने का चिकित्सकीय परामर्श दिया।

निगम जोन 7 द्वारा मोतीनगर कोटा में शासन के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु लगाये गये कोविड 19 जांच शिविर के दौरान संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय ने वहां कोविड 19 जांच शिविर की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं नगर निगम रायपुर व शासन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिविर की व्यवस्था के संबंध में जनस्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु जनस्वास्थ्य जागरूकता लाने सहित नियमों के पूर्ण व्यवहारिक परिपालन जागरूकता सहित करने समझाईष देने के निर्देश दिये। कोविड 19 जांच शिविर के दौरान पूरे समय जोन 7 के जोन कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणी प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे सहित जोन 7 अधिकारीगण स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको एवं अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।

3 replies on “निगम जोन 7 द्वारा कोटा में कोविड 19 जांच शिविर में 179 लोगो की जांच की गई”