मुख्यमंत्री को जताया आभार

रायपुर – श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा पंजाब के गुरदासपुर से 1618 श्रमिक यात्री एक जून की रात्रि मेें जांजगीर-चांपा पहुंचे। इनमें 1519 श्रमिक जांजगीर चांपा जिले के और 99 श्रमिक यात्री रायगढ़ जिले के शामिल हैं। विगत तीन माह से लाक डाऊन में फंसे श्रमिकों ने अपने गृह जिला पहुंचने पर मुख्य मंत्री भुपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।


श्रमिक स्पेशल ट्रेन के चांपा स्टेशन पहुंचने पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से श्रमिक यात्रियों का स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया। कलेक्टर के मार्गनिर्देशन में सभी श्रमिकों को सोशल, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए विकासखंडवार बनाए गए स्टाल पर ले जाया गया। श्रमिक यात्रियों का मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला प्रशासन की पहल पर बाजोरिया फाउंडेशन और चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रमिकों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। श्रमिकों को उनके गृह ग्राम के समीप बनाए गए क्वॉरंटाईन सेंटर के लिए बस से रवाना किया गया। स्वच्छता कर्मचारियों ने ट्रेन आने से पूर्व प्लेटफॉर्म का सेनेटराईज किया और श्रमिकों के द्वारा साथ में लाए गए सामानों पर भी स्प्रे कर सेनेटराईज किया गया।

sources