Joarcg.com आरसीटी कप टी-20 क्रिकेट का आयोजन डिग्री कॉलेज लाल मैदान के पांचवे दिन ग्रुप ए मे सेमीफाईनल पहुंचने वाली दो टीमों का नाम फाइनल हो गया। जिसमें पाली फाईटर व काईजर रॉयल्स शामिल है। आज का विशेष आकर्षण यह रहा कि द्वितीय मैच का टॉस करवाने के लिए महिला शक्ति प्रतीक एवं अंग्रेजी विषय की प्रसिद्ध व्याख्याता सरोज कुंभकार पहुंची थीं जिन्होंने टॉस करवाकर बड़ी प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रतियोगिता की प्रशंसा की।

आयोजन समिति के रामचन्द्र शर्मा, विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, विनय साहू ने बताया कि ग्रुप ए के मैच मे काईजर रॉयल्स ने पहले मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का विशाल स्कोर खड़े किया। जिसमे विनय साहू के 77 रन व मोहसीन अहमद के 70 रन शामिल रहे। इसके जवाब में ट्रीनीटी स्टार ने सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। जिसमे विशेष योगदान गगनदीप सिंह का 37 रन रहा। और 25 रन से काईजर रॉयल्स मैच जीति। इस मैच की जीत के बाद दूसरा मैच बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया। जिसमे एबीपीएस राफेल व पाली फाईटर के बीच मुकाबला तनातनी वाला हो गया। अर्थात कोई भी टीम सेमीफाईनल पहुंच सकती थी। एबीपीएस राफेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए। अब यदि पाली फाईटर को सेमीफाईनल पहुंचना है तो उसे 10.5 ओवर मे 96 रन बनाने थे। जो कि अक्षय गुप्ता के 27, सचिन चौहान के 31 रन की बदौलत 9.5 ओवर मे ही बनाकर मैच भी जीता और सेमीफाईनल के भी हकदार हो गए। और टॉप मे रहने वाली ग्रुप ए की टीम एबीपीएस राफेल प्रतियोगिता से बाहर हो गई। प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच विनय प्रकाश साहू और दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच अक्षय गुप्ता रहे। मैच के अम्पायर मानस कुमार और पीयूष साहू तथा स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे।

सेमीफाईनल कौन किससे इसका फैसला आज

आयोजन समिति के सदस्य विनय साहू व प्रशांत शर्मा ने बताया कि सेमीफाईनल पहुंचने वाली 4 टीमों का फैसला तो हो चुका है जिसमे काईजर रॉयल्स, पाली फाईटर, संस्कार स्काई व रायगढ़ राईजिंग शामिल है। लेकिन सोमवार को अंतिम लीग मैच खेले जाने है। उसके बाद ही यह तय होगा कि कौन सी टीम किसके विरूद्ध सेमीफाईनल खेलेगी। क्योंकि ग्रुप बी मे संस्कार स्काई व रायगढ राईजिंग दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर है। अंतिम लीग मैच इन्हीं दोनों टीम के विरूद्ध खेला जाना है। जो टीम विजयी होगी वह टॉप पर रहेगी। जिससे सेमीफाईनल मे आपसी मैच का फैसला होगा।

One reply on “टी-20 टूर्नामेंट में एक और बड़ा उलटफेर टॉप टीम एबीपीएस बाहर”