![](https://joharcg.com/wp-content/uploads/2020/03/2020-03-12_at_6.18.29_PM.jpeg)
रायपुर – आज जनशिकायते मिलते ही नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जनशिकायतों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 3 कमिश्नर श्री अरूण साहू के नेतृत्व एवं नगर निवेश उपअभियंता श्री लोचन चैहान की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन करने पर जनशिकायते सही पायी गयी एवं स्थल पर जोन 3 नगर निवेश विभाग ने मजदूरों की सहायता से मोवा ओव्हर ब्रिज के नीचे अभय फ्यूल्स पेट्रोल पंप के सामने रोड़ पर किये गये अवैध कब्जे को तोड़कर हटाने एवं संबंधित सामानों को जप्त करने की कडी कार्यवाही की एवं प्राप्त जनशिकायतों का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया।