बेमेतरा– भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 के प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है, इन योजनाओं हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु 31 अक्टूबर 2020 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। परंतु आॅनलाईन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के आॅनलाईन प्रगति का अवलोकन करने पर जिले के कुल 1491 पंजीकृत संस्थाओं में से केवल 542 संस्था का पूर्व में के वाई सी अप्रूवल हुआ है।
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक शाला/मा.शाला/हाई स्कूल/उ.मा.शालाओं के संस्था प्रमुखों को के वाई सी रजिस्ट्रेशन कर सत्यापित प्रति इस कार्यालय को 11 अक्टूबर 2020 तक उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि समय-सीमा में छात्र-छात्राओं को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की स्वीकृति की जा सकेगी।