
रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन अवसर पर राजिम पहुंचकर श्री राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस मौके पर महानदी की आरती में शामिल हुए। महाआरती की शुरूआत मंत्रोच्चारण से हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ गृह, लोक निर्माण एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल, सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी धु्रव मौजूद थे। इस अवसर पर श्री भावसिंह साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, रोशनी गोस्वामी, सर्वश्री रामकुमार साहू, टंकू सोनकर, मोती सोनकर, रेखा कुलेश्वर साहू, तुकाराम कंसारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण और श्रद्धालुगण महाआरती में शामिल हुए।

Worshiping the CM Baghel Rajiv Lochan and wishing for the prosperity of the state 
Worshiping the CM Baghel Rajiv Lochan and wishing for the prosperity of the state 
Worshiping the CM Baghel Rajiv Lochan and wishing for the prosperity of the state




