Vice-Chancellor Shri Patil presented herbal gulal made by Krishi Vigyan Kendra to the Governor
Vice-Chancellor Shri Patil presented herbal gulal made by Krishi Vigyan Kendra to the Governor

रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. पाटिल ने मुलाकात कर दंतेवाड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र में निर्मित हर्बल गुलाल भेंट स्वरूप प्रदान किया। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा कार्य एक अच्छा प्रयास है। इससे होली में रासायनिक रंगों से होने वाले नुकसान से बचाव होगा। कुलपति डॉ. पाटिल ने बताया कि यह हर्बल गुलाल महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाया गया है, जिन्हें दंतेवाड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है और केन्द्र में ही समूहों द्वारा निर्मित किया गया है। इससे महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार मिलता है और अच्छी-खासी आय होती है। यह पूर्णतः इको फ्रेंडली है और इसका उपयोग स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित है। गुलाल में केमिकल की वजह से आंखों में जलन एवं सिरदर्द होता है लेकिन हर्बल गुलाल से यह समस्या नहीं आती। यह हर्बल गुलाल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में भी विक्रय के लिए उपलब्ध है।