रायपुर : राज्य में वैक्सीनेशन नीति और टीकाकरण (Vaccination) को लेकर राजनीति तेज हो गई है । शुक्रवार 4 जून 2021 की शाम 4:00 बजे इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन पहुंचेंगे और राज्यपाल से मिलकर वैक्सीनेशन नीति और टीकाकरण (Vaccination) से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी है।