Urban facilities will be provided in villages under the Rurban scheme - Mr. Akbar
Urban facilities will be provided in villages under the Rurban scheme – Mr. Akbar

रायपुर – वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा प्रवास के दौरान बिरकोना क्लस्टर के 10 गांवों में रूर्बन योजना मद से 4 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। रूर्बन योजना के तहत गांवों में शहरों जैसी बिजली, पानी, सड़क, हेल्थ क्लीनिक आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत स्किल डवलपमेंट के खास इंतजाम किए जाएंगे, गांवों को क्लस्टर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने रूर्बन योजना मद से बिरकोना क्लस्टर के ग्राम मानिकचौरी में 43.55 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम जिन्दा में 38.39 लाख रूपए से तालाब स्थल एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम धरमपुरा में 33.90 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम बिरकोना में 82.25 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम सोनपुरी रानी में 37.20 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम जुनवानी में 23.60 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम छिरहा में 44.84 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम दुल्लापुर में 55.78 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन मगरदा दुल्लापुर एवं सीसी नाली एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्रमा पालीगुड़ा में 29.27 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य और ग्राम घुघरीकला में 32.21 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी राम साहू, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती गंगोत्री योगी, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री मुकुंद माधव कश्यप, श्री कलीम खान, श्री अशोक सिंह, श्री आकाश केशरवानी, विकाश केसरी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य सहित संबधित ग्राम के पंच, सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।