Two arrested, including notorious accused who robbed cash and mobile phones after killing a truck driver
Two arrested, including notorious accused who robbed cash and mobile phones after killing a truck driver

रायपुर – राजधानी रायपुर के पास उरला क्षेत्र के कन्हेरा रोड स्थित सांई धरम कांटा पास ट्रक चालक की हत्या कर नगदी व मोबाईल फोन लूट करने वाले कुख्यात आरोपी चंदन भारती सहित एक अन्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। बता दे कि 14 जुलाई को थाना उरला क्षेत्रांतर्गत कन्हेरा रोड़ स्थित सांई धरम कांटा पास ट्रक चालक उदल सिंह की हत्या कर नगदी 1,000/- रूपये एवं 2 नग मोबाईल फोन लूट लिया गया था। आरोपियों ने पत्थर मारकर ट्रक रुकवा घटना को अंजाम दिया था। मृतक द्वारा ट्रक रोकते ही चारों आरोपी ट्रक के केबिन में प्रवेश कर मारपीट कर मृतक के सिर एवं सीना को स्टेयरिंग एवं डेश बोर्ड से टकरा-टकरा कर उसकी हत्या कर दिए थे।

पुलिस के अनुसार, घटना का मास्टर माइंड कुख्यात आरोपी चंदन भारती है, आरोपी चंदन भारती थाना उरला का गुण्डा बदमाश है,उसके विरूद्ध थाना उरला में बलवा, मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट एवं चोरी सहित अन्य मामलों के लगभग 10 से अधिक प्रकरण दर्ज है जिनमें आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का 2 नग मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल भी जप्त किया है। घटना में शामिल दो आरोपी फरार है जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है।