रायपुर – सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों ने स्टीकर एवं बैज लगाया। सुश्री उइके ने सैनिकों के कल्याण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि सेना हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है। उनकी बदौलत ही हम आजाद हैं। हमें इस आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। सेना के जवान जब मौसम की परवाह किये बिना सीमाओं पर चौकस रहकर गश्त करते हैं, तभी पूरे भारतवासी चैन से रह पाते हैं। उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। हम सब सदा उनके ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के संचालक एयर कमोडोर श्री ए.एन. कुलकर्णी (से.नि.) सहित संचालनालय सैनिक कल्याण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।