गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को राशि का अंतरण
नरवा विकास योजना तथा बिजली एप्प का होगा शुभारंभ
रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से विभिन्न कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगेे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 12 बजे से एक बजे तक दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित स्वामी आत्मानंद जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर एक बजे से 1.10 बजे तक गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात् दोपहर 1.10 बजे से 1.20 बजे तक मोर बिजली एप का शुभारंभ करेंगे। वे दोपहर 1.25 बजे सरगुजा जिले के अंतर्गत विकास तथा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5 बजे से 6 बजे तक नरवा विकास योजना 2020-21 का शुभारंभ करेंगे। वे इसके पश्चात् शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक विवेकानंद विद्यापीठ कोटा रायपुर द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद स्मृति राष्ट्रीय वेबीनार कार्यक्रम में शामिल होंगे।