बेमेतरा – जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव एवं अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कल रविवार को जिला पंचायत परिसर मे बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अनुसुचित जनजाति की चार बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, और उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सम्मानित होने वाली छात्राओं मे कक्षा 10वीं की कु. पुष्पा शासकीय हाईस्कूल निनवा एवं कु. डाली रानी शा.उ.मा.वि. देवरबीजा, कु. दामिनी नेताम कक्षा 12वीं एकेडमिक वर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्याालय बेमेतरा एवं कुमार प्रीति पैकरा एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा शामिल है। इस दौरान आदिमजाति एवं अनुसुचित जाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चन्द्राकर भी उपस्थित थी।