रायपुर/मुंबई। शेयर बाजार ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 281 अंकों की तेजी के साथ 36,314.76 के स्तर पर खुला तो वहीं एनएई का निफ्टी भी हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 36307 के स्तर पर था वहीं निफ्टी 10700 के ऊपर खुलने के बाद 88.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,695.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
दिग्गज शेयरों में आज भारती एयरटेल और आईटीसी के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत बढ़त पर हुई। इंफोसिस, टाटा स्टील, हिंडाल्को, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं आज फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी और ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर खुले।

sources