रायपुर – राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे है । कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के उपचार एवं यात्रियों को क्वारेंटीन केन्द्र में 14 दिनों तक रखने के लिए रायपुर जिले के बरौदा स्थित राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में क्वारेंटीन केन्द्र स्थापित किया जा रहा है । संस्थान के भवन को क्वारेंटीन केन्द्र बनाने के लिए राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है । और तकनीकी सहायक श्री आर.के.पाटले मोबाईल नम्बर 6264028981 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।