उत्तर बस्तर कांकेर – जिले के समस्त ग्रामों में 5 से 7 अगस्त तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विशेष ग्राम सभा में सामुदायिक वन संसाधन हेतु प्रस्ताव पारित किया जावे। इसके अलावा सभी राशन कार्डधारियों की आधार कार्ड की छायाप्रति एकत्रित किया जाये तथा ऐसे राशन कार्डधारी परिवार जिनका आधार कार्ड नहीं है, उनका चिन्हांकन किया जावे। जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विशेष ग्रामसभा के आयोजन हेतु अपने स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा विशेष ग्रामसभा की गतिविधियां संपन्न होने के पश्चात उसका पालन प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय (पंचायत) को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।