जशपुरनगर– कलेक्टर श्री महादेव कावरे केे निर्देशन में जिले में राज्य आपदा मोचन निधि से प्रतीक्षा सूची से 03 माह हेतु कार्य लिये जाने हेतु सरिता कुमार पिता मथुरा प्रसाद गुप्ता निवासी महादेवडाड़, ओसी अली पिता मोहम्मद यावरअली निवासी ग्राम मलगाह जिला सूरजपुर एवं रविकांत यादव पिता सनंदन प्रसाद यादव, निवासी मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया का चयन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार से मिली जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की आदेश सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट जशपुर डाॅट एनआईसी डाॅट इन में प्रकाशन कराई गई है। उन्होंनें बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को आदेश जारी तिथी से 10 दिवस के भीतर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जशपुर के समक्ष उपस्थिति प्रस्तुत करना होगा।
कलेक्टर श्री कावरे ने पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत 10 प्रकरण के तहत् पात्र हितग्राहियों को 8 लाख 95 हजार की सहायता राशि स्वीकृति दी गई है।