Chief Minister to visit Bastar Division from January 9
Chief Minister to visit Bastar Division from January 9
Chief Minister to visit Bastar Division from January 9
Chief Minister to visit Bastar Division from January 9

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज पेंड्री धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने पेंड्री धान उपार्जन केंद्र में खरीदे गए धान को व्यवस्थित रूप से रखने और ड्रेनेज की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चबूतरे के नीचे रखे धान का उठाव सबसे पहले करें और बेमौसम बारिश की संभावना को देखते हुए उपार्जित धान को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल आदि की भी व्यवस्था करें। उन्होंने केंद्र के नोडल अधिकारी को धान उपार्जन केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। श्री देवांगन ने कहा कि 80 प्रतिशत छोटे किसान और 20 प्रतिशत बड़े किसानों के अनुपात में टोकन जारी किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी सचिव ने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खोखरा स्थित गौठान का भी निरीक्षण किया। गौठान से जुड़े स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ना और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। उन्होंने स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार सामग्री, उत्पादित सब्जी, मशरूम, वर्मी कंपोस्ट खाद का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया कि वे परिवार की गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हर संभव सहयोग दें। प्रतिदिन भोजन के समय गर्भवती महिलाओं को पहले भोजन कराएं। श्री देवांगन ने पशुधन विकास विभाग के चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि गौठान में आने वाले पशुओं के स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखें और आवश्यकता अनुसार उपचार की व्यवस्था करें। प्रभारी सचिव ने कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने के निर्देश भी पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को दिए।

Chief Minister to visit Bastar Division from January 9
Chief Minister to visit Bastar Division from January 9