Sanjeevani became the Chief Minister's Haat Bazaar clinic scheme in remote and forest areas
Sanjeevani became the Chief Minister's Haat Bazaar clinic scheme in remote and forest areas

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आम लोगों तक सुनिश्चिित करने के उद्देश्य से खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक एवं शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना सहित अन्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें से दूरस्थ वनांचलों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के इलाज की सुविधा के लिए संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का भरपूर लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। आदिवासी बाहुल क्षेत्र जशपुर जिले के आठ विकासखंडो के 74 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत्  नवम्बर 2020 तक लगभग 37 हजार से अधिक लोगों का उपचार किया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग जशपुर के द्वारा इस योजना के अंतर्गत जिले के बाजारडाड़ एवं हाट बाजार स्थलों में आने वाले लोगों का मेडिकल टीम द्वारा निरंतर उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों और वनांचलों में इलाज, जांच और दवाईयों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। जिले के साप्ताहिक हाट बाजारों में डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम उपलब्ध रहते है। जो निर्धारित तिथि पर साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचकर बाजार आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क उपचार एवं दवाईयां प्रदान कर रहे हैं। हाट बाजार क्लिनिक में लोगों का उपचार के साथ ही उनका बीपी, शुगर, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की जांच भी की जाती है। इसके अतिरिक्त मेडिकल यूनिट के द्वारा आम नागरिकों को स्थल पर ही पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। हाट बाजार क्लिनिक के द्वारा लोगों को अपने निवास के समीप ही चिकित्सा सुविधा प्राप्त होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक-नागरिक इसका आसानी से लाभ प्राप्त कर रहें है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है।