Rural economy strengthened by the Godhan Nyaya Yojana
Rural economy strengthened by the Godhan Nyaya Yojana
Rural economy strengthened by the Godhan Nyaya Yojana
Rural economy strengthened by the Godhan Nyaya Yojana

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 से शुरू की गई गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। इस योजना के तहत् गोबर खरीदकर गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है। कांकेर जिले के 207 गौठानों में 4 हजार 860 किसानों के द्वारा एक करोड़ 80 लाख 74 हजार रूपए का 90 हजार 371 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है। जिले के 24 किसानों ने 50 हजार से एक लाख 37 हजार रूपये तक के गोबर का विक्रय किया है।

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के गौठानों में भी गोबर की खरीदी की जा रही है। इस विकासखण्ड के अकेले हरनगढ़ (डोंडे) गौठान में 50 किसानों से 2 लाख 90 हजार रूपए की एक हजार 452 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है । इसके अलावा    जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 492 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया । इसमें से 477 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट को 4 लाख 71 हजार रूपए में विक्रय किया है। समूह की महिलाओं ने गोबर से बनाये गये दीया बेचकर 62 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की है।

कृषि विभाग से मिली जानकारी अनुसार खरीदे गये गोबर से महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 4 हजार 600 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है, जिसमें से 3 हजार 345 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट को 32 लाख 35 हजार रूपए में विक्रय किया गया है, जो बस्तर संभाग में सर्वाधिक है। नगर पंचायत चारामा के किसान सतीष यादव द्वारा 51 हजार रूपये, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अमन तिवारी ने 51 हजार 764 रूपये, बाबूदबेना के ठाकुर राम यादव ने 52 हजार रूपये, नगरपालिका कांकेर के नमिता गुप्ता ने 52 हजार 276 रूपये, कांकेर के छबीला खटीक ने 52 हजार 402 रूपये, मरकाटोला के जेठमल यादव ने 53 हजार 664 रूपये, बाड़ाटोला के अनिल यादव ने 55 हजार रूपये, नगर पंचायत चारामा के चोवाराम यादव ने 56 हजार रूपये,  नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के कविता डे ने 60 हजार रूपये, साल्हेटोला के बेदम राम ने 60 हजार 560 रूपये, मारवाड़ी के नंदलाल यादव ने 63 हजार 742 रूपए और नगर पंचायत चारामा के राधिका यादव ने 63 हजार 846 रूपये तक का गोबर विक्रय किया है।

इसी प्रकार नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम कुरना निवासी राजेन्द्र कुमार यादव ने 73 हजार रूपये, नगरपालिका कांकेर के श्रवण यादव ने 74 हजार रूपये, कांकेर के केशव कुमार साहू ने 75 हजार रूपये, कुरना के गौरी बाई यादव ने 81 हजार रूपये, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के राहुल सिंह ने 84 हजार रूपये, नगरपालिका कांकेर के अमोल बेदरकर ने 86 हजार रूपये, कांकेर के कोमल खटवानी ने 88 हजार 484 रूपये,  कांकेर के संजय कुमार गुप्ता ने 90 हजार 422 रूपये, नगर पंचायत नरहरपुर के शिवप्रसाद साहू ने 93 हजार रूपये, नगरपालिका कांकेर के दीपक कुमार खटवानी ने 96 हजार 450 रूपये, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के निखिल सिंह राठौर ने एक लाख 26 हजार रूपये तथा नगर पंचायत चारामा के नीलकंठ यादव द्वारा एक लाख 37 हजार 600 रूपए का गोबर विक्रय किया गया है।

339 replies on “गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती”