रायपुर – राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के सात ग्राम पंचायतों में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 4 करोड़ 41 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत यह मंजूरी मिली है। इस आशय के आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संबंधितों को भेज दिए गए हैं।
बालोद जिले के विकासखण्ड डौंडी के ग्राम किसनपुरी में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 53 लाख 23 हजार रूपए, ग्राम कुर्रूभाट में सोलर ड्यूल पंप के लिए 52 लाख 96 हजार रूपए और ग्राम तुमडीसुर में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 58 लाख 80 हजार रूपए की मंजूरी मिली है। इसी प्रकार मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम भूतकछार में सोलर ड्यूल पंप के लिए 58 लाख 54 हजार रूपए, जिला जांजगीर-चांपा विकासखण्ड शक्ति के ग्राम बैलाचुंवा में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 73 लाख 5 हजार रूपए, ग्राम चारपारा में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 71 लाख 25 हजार रूपए, ग्राम घुईचुवा में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल योजना के लिए 73 लाख 44 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।