नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में 7135 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.56 लाख को पार कर गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9983 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। देशभर में 206 लोगों की मौत हुई हैं। कुल संक्रमित लोगों के आंकड़े में मरने वाले लोगों की संख्या भी शामिल है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी किए।
इससे पहले रविवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 1,20,406 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमित लोगों में से 1,19,293 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र भारत का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़े के मुताबिक इस प्रदेश में कुल 82,968 कोरोना केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 2969 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के नजरिए से भारत में कोरोना से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु है. इस राज्य में 30,152 मामले सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कारण 251 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेज वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली में कुल कोरोना केस की संख्या 27,654 तक जा पहुंची है, जबकि इनमें से 761 लोगों की मौत भी हो चुकी है।