रायपुर – खेती-किसानी के सीजन में किसान पूरे उत्साह से कृषि कार्य में जुटे हुए हैं। किसानों का उत्साह इस बार पहले से कहीं ज्यादा दिख रहा है। किसान शिवचंदर बताते है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना से चालू बुआई के सीजन में सीधा फायदा मिल रहा है। वे कहते है कि उन्हें पहली किश्त की राशि मिली है, इससे उनका परिवार बेहद खुश है। सरकार के इस कदम से अब किसान के साथ सच्चा न्याय हो रहा है।
कोरिया जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम दुग्गी के निवासी किसान शिवचंदर ने बताया कि उन्होंने आदिम जाति सहकारी सेवा समिति, खड़गवां में लगभग 88 क्विंटल धान बेचा था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना कोरोना संकट काल मेें बहुत कारगर सिद्ध हो रही है। चालू खेती-किसानी के सीजन में उन्हें बुआई आदि कृषि कार्य के लिए सेठ साहूकारों के पास पैसा उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ी। आदान सहायता के रूप में उन्हें न्याय योजना से एक लाख 5 हजार से अधिक की राशि प्राप्त होगी और प्रथम किश्त के रूप में 15 हजार 291 रूपये की राशि शासन द्वारा उनके खाते में जमा करायी गयी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय के लिए धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।