सप्ताह में 6 दिन ड्राईक्लीनिंग-लॉन्ड्री व्यवसाय संचालन
की छूट पर जताया आभार
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में सप्ताह में 6 दिन ड्राईक्लीनिंग-लॉन्ड्री व्यवसाय संचालन की छूट प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि इस कदम ड्राईक्लीनिंग-लॉन्ड्री व्यवसाय के लिए बड़ी राहत देने वाला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी व्यवसाय फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए ही संचालित किये जाएं।
इस अवसर पर श्री गिरीश देवांगन और छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज से श्री वीरेंद्र निर्मलकर, श्री मनोज निर्मलकर, श्री नेमचंद निर्मलकर, श्री अम्बे बघमार तथा श्री पप्पू चौधरी उपस्थित थे।