रायपुर – रायपुर रेल मंडल ने आरक्षित टिकट काउंटर से 22 से 24 मार्च तक 87 लाख 9 हजार 250 रुपये का रिफंड किया और 2 लाख 53 हजार 170 रुपये की टिकट बुक की। भारतीय रेलवे 1 जून से 200 (100 जोड़ी ) ट्रेनों को चला रहा हैं। जिसमें 73 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस 5 जोड़ी नॉन एसी दूरंतो और 22 जोड़ी जनशताब्दी हैं। रायपुर रेल मंडल से तीन गाडिय़ा रायगढ़ -गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस यहां से गुजरेगी। यह सभी गाडिय़ा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। इन ट्रेनों में सभी श्रेणी के एसी और स्लीपर कोच हैं। जरनल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण हो रहा हैं । जनरल कोच के लिए सेकंड सीटिंग का आरक्षण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर आरक्षण केंद्रों के आरक्षित टिकट काउंटर 22 मई से आरक्षण हो रहा हैं। रायपुर रेल मंडल में रायपुर, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई, मंदिर हसौद, तिल्दा नेवरा,भाटापारा, हथबंद,बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही भानुप्रतापपुर, राजिम, धमतरी रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से 22 मई से 24 मई तक आरक्षित टिकट बुकिंग 667 हुई जिससे 2,53,170 राजस्व मिला और 11,362 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 87,09,250 रुपए का रिफंड किया। रायपुर रेलवे स्टेशन से 22 मई से 24 मई तक आरक्षित टिकट बुकिंग 103 हुई जिससे 65,705 राजस्व मिला और 4225 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 31,13,360 रुपए का रिफंड किया। दुर्ग स्टेशन से 22 मई से 24 मई को आरक्षित टिकट बुकिंग 400 हुई जिससे 49,545 राजस्व मिला और 3422 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 22,30,015 रुपए का रिफंड किया।
सभी आरक्षण केंद्रों पर कोविड-19 के रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी काउन्टरों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टिकट बुकिंग की जा रही है। इस दौरान सभी मास्क लगा कर आरक्षण केंद्रों में प्रवेश कर रहे हैं।

sources

40 replies on “तीन दिन में रेलवे ने 2 लाख की टिकट बुक की और 87 लाख रिफंड किया”